iPhone 16 Pro Max : Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया हे. इसमें आपको AI जैसे और दूसरे भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हे.
Apple iPhone 16 Pro Max अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले, सबसे बेहतरीन कैमरा और सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. इसमें AI फीचर्स और नई IOS का सपोर्ट दिया गया है. इस लेख में हम आपको iPhone 16 Pro Max की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताएंगे.
iPhone 16 Pro Max Specification
इस स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Dynamic Island, True Tone और P3 Wide Colour जैसे बहुत सारे फीचर्स शामिल है. इसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी.
अगर हम इस स्मार्टफोन की बात करे तो Apple A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है. इसकी वजह से iphone के स्मार्टफोन काफी स्मूथ चलते हे और हैंग नहीं होते. इसकी सीपीयू स्पीड A17 से 15% अधिक तेज़ है, और यह मेमोरी बैंडविड्थ को भी बढ़ाता है, जिससे ट्रिपल-ए गेमिंग के अनुभव को और भी बेहतरीन बनाया गया है.
Specification | Details |
Display | 6.9-inch Super Retina XDR Display |
Processor | Apple A18 Pro Chipset |
Operating System | iOS 18 |
Storage Options | 12GB RAM, 256GB, 512GB |
Rear Camera | 48MP (Primary) + 48MP (Ultrawide) + 12MP (5x Telephoto) |
Front Camera | 12MP |
Battery | Li-ion, MagSafe, USB Type-C Wired Charging |
Other Features | Action Button, Apple Intelligence, Visual Intelligence |
Colors | Dark Black, Bright White, Natural Titanium, Desert Titanium |
Price (Approx.) | ₹1,00,600 |
iPhone 16 Pro Max के सॉफ्टवेयर की बात करे तो इस स्मार्टफोन iOS 18 पर आधारित है, जो एक लेटेस्ट और एआई-सपोर्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम है. बहुत सारे नयी सीरीज में अब यह वर्जन का अपग्रेड आ गया हे. चलिए अब बात करते हे इसके स्टोरेज की तो iPhone 16 Pro Max में 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन्स के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते है.
iPhone 16 Pro Max के इस फोन के पिछले हिस्से में 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट करता है. इसके साथ ही 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 5x टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. वही इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. iPhone 16 Pro Max में आप 4K/120fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं और FPS को एडजस्ट कर सकते हैं. स्पेशियल ऑडियो कैप्चर भी इसका एक विशेष फीचर है.
16 Pro Max में बैटरी और चार्जिंग की बात करे तो iPhone 16 Pro Max में Li-ion बैटरी के साथ MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-C वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें दूसरे कई और फीचर्स भी शामिल हे जिसमे फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलिजेंस, विजुअल इंटेलिजेंस, कस्माइज़ेबल फोटोग्राफी फिल्टर्स, ProRes Log और कैमरा कंट्रोल जैसे कई उन्नत फीचर्स दिए गए है. iPhone 16 Pro Max को चार रंगों – डार्क ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, नेचुरल टाइटेनियम, और डेज़र्ट टाइटेनियम में पेश किया गया है.
iPhone 16 Pro Max Price
iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 यूएस डॉलर (करीबन 1,00,600 रुपये) है. यह फोन 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
iPhone 16 Pro मैक्स FAQs
1 ) iPhone 16 Pro मैक्स की स्क्रीन साइज क्या है?
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो Dynamic Island और True Tone जैसे फीचर्स के साथ आती है.
2 ) iPhone 16 Pro मैक्स में कौन सा प्रोसेसर है?
इस फोन में Apple A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जो अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है.
3 ) iPhone 16 Pro मैक्स की बैटरी लाइफ कैसी है और चार्जिंग फीचर्स क्या हैं?
इसमें Li-ion बैटरी के साथ MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और USB टाइप-C वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे इसे तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है.
4 ) iPhone 16 Pro मैक्स में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
इस फोन में 48MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 5x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी है.
यह भी पढ़ें : Vivo V27 Pro : क्या कमाल का है सेल्फी कैमरा और सिर्फ 25 मिनट में होगा 60% चार्ज
Youtube Link : वीडियो देखे